ये कहानी एक ऐसे कारीगर की है जो एक बहुत ही मेहनती और अच्छा कारीगर था, लेकिन अंत में उसे अपना काम सही ना करने पर पछताना पड़ा
तो आइये मैं और आप एक साथ मिलकर पढ़ते है इस Short Motivational Story in Hindi for Success को :-
और कहता है बॉस मुझे अब इस काम से छुट्टी चाहिए अब मै अपने घर और परिवार के साथ समय बिताना चाहता हूँ
उस बिल्डर ने कहा ठीक है मै तुम्हे छुट्टी भी दूंगा और तुम अपने रिटायरमेंट के लिए जो मांगोगे वो भी दूँगा
लेकिन तुम्हे एक और मकान बनाना होगा, उस कारीगर को बहुत बुरा लगा की मै अपने बॉस से छुट्टी माँग रहा हूँ और उन्होंने मुझे एक और काम दे दिया ।
वो कारीगर जाता है और 3-4 महीने में जैसे तैसे उस मकान को बना देता है लेकिन क्योंकि उसका मकान बनाने का मन नहीं था और उसने जबरजस्ती बनाया था
इसीलिए वो मकान बहुत बढ़िया नहीं बना था मकान बनाने के बाद वो अपने बॉस के पास जाता है और कहता है कि मकान बन गया है वो आकर देख ले ।
बिल्डर और कारीगर दोनों उस जगह पर जाते है और मकान से कुछ दूरी पर खड़े होकर देखते है जब बिल्डर मकान को देखता है तो समझ आता है कि मकान ठीक नही बना है
हर जगह आडा-टेढ़ा है और वो बिल्डर उस मकान की चाभी उस कारीगर को देता है और कहता है की ये मकान तो मैं तुम्हारे लिए बनवा रहा था ।
अब कारीगर को समझ नही आया की ये क्या हो गया अगर उसे मालुम होता की ये मकान वो खुद के लिए बना रहा है तो बहुत ही आलीशान बनता जैसा की उसने दूसरो का बनाया था
लेकिन उसे मालूम नहीं था इसीलिए उसने आडा-टेढ़ा, बेमन से, जल्दी से मकान बना कर हटा दिया ।
कहानी तो खत्म हो गयी है लेकिन आपकी जिंदगी में भी ऐसा ही कुछ हो रहा है आप रोजाना एक के ऊपर एक ईंट रखकर अपना भविष्य बना रहे है लेकिन आप भुल जा रहे है की वो आप ही का भविष्य है
बेमन से काम करना बंद कीजिये "रिजल्ट यहीं अटक रहा है" प्यार से काम कीजिये और काम से प्यार कीजिये ।
इसी के साथ मैं आपसे विदा लेता हूँ दोस्तों कैसी लगी ये Motivational Success Stories In Hindi कमेंट करके जरुर बताये,
तो आइये मैं और आप एक साथ मिलकर पढ़ते है इस Short Motivational Story in Hindi for Success को :-
Motivational Story in Hindi for Success
एक बार एक कारीगर जो एक बिल्डर के पास में काम करता था उसे लगा कि उसकी उम्र हो गयी है और अब उसे इस काम से हमेशा के लिए छुट्टी ले लेना चाहिए और वो अपने बिल्डर के पास जाता हैऔर कहता है बॉस मुझे अब इस काम से छुट्टी चाहिए अब मै अपने घर और परिवार के साथ समय बिताना चाहता हूँ
उस बिल्डर ने कहा ठीक है मै तुम्हे छुट्टी भी दूंगा और तुम अपने रिटायरमेंट के लिए जो मांगोगे वो भी दूँगा
लेकिन तुम्हे एक और मकान बनाना होगा, उस कारीगर को बहुत बुरा लगा की मै अपने बॉस से छुट्टी माँग रहा हूँ और उन्होंने मुझे एक और काम दे दिया ।
वो कारीगर जाता है और 3-4 महीने में जैसे तैसे उस मकान को बना देता है लेकिन क्योंकि उसका मकान बनाने का मन नहीं था और उसने जबरजस्ती बनाया था
इसीलिए वो मकान बहुत बढ़िया नहीं बना था मकान बनाने के बाद वो अपने बॉस के पास जाता है और कहता है कि मकान बन गया है वो आकर देख ले ।
![]() |
Success Motivational Story in Hindi |
बिल्डर और कारीगर दोनों उस जगह पर जाते है और मकान से कुछ दूरी पर खड़े होकर देखते है जब बिल्डर मकान को देखता है तो समझ आता है कि मकान ठीक नही बना है
हर जगह आडा-टेढ़ा है और वो बिल्डर उस मकान की चाभी उस कारीगर को देता है और कहता है की ये मकान तो मैं तुम्हारे लिए बनवा रहा था ।
अब कारीगर को समझ नही आया की ये क्या हो गया अगर उसे मालुम होता की ये मकान वो खुद के लिए बना रहा है तो बहुत ही आलीशान बनता जैसा की उसने दूसरो का बनाया था
लेकिन उसे मालूम नहीं था इसीलिए उसने आडा-टेढ़ा, बेमन से, जल्दी से मकान बना कर हटा दिया ।
कहानी तो खत्म हो गयी है लेकिन आपकी जिंदगी में भी ऐसा ही कुछ हो रहा है आप रोजाना एक के ऊपर एक ईंट रखकर अपना भविष्य बना रहे है लेकिन आप भुल जा रहे है की वो आप ही का भविष्य है
बेमन से काम करना बंद कीजिये "रिजल्ट यहीं अटक रहा है" प्यार से काम कीजिये और काम से प्यार कीजिये ।
इसी के साथ मैं आपसे विदा लेता हूँ दोस्तों कैसी लगी ये Motivational Success Stories In Hindi कमेंट करके जरुर बताये,
अगर आपको ये कहानी पसंद आई हो तो इसे जरूर शेयर करे और ऐसी ही पोस्ट पढ़ने के लिये हमे Follow करे
0 Comments
Post a Comment
Show your Thoughts in Comment Box
That Highly Encourage Us
Thankyou