नमस्ते दोस्तों आज मै एक बार फिर आप के बीच लेकर आया हूँ एक बेहद ही कमाल की Motivational Story in Hindi Short, तो इसे कृपया पूरा पढ़े और कैसी लगी ये कहानी जरुर बताये
Short Motivational Story in Hindi
एक बार एक देश ने दूसरे देश पर हमला कर दिया इस देश के पास नाही ज्यादा सैनिक थे और नाही अच्छे हथियार, उसके अफसर ने अपनी सेना को बुलाया
और कहा हमें युद्ध में जाने की जरुरत आ पड़ी है लेकिन हम बहुत कम लोग है और हमसे 10 गुना बड़ी सेना और दस गुना ज्यादा हथियार सामने वाले देश के पास है
उस योद्धा ने सोचा, एक योजना बनायी और सारे हथिया और सारे लोग को लेकर समुंद्री रास्ते से वहाँ पहुँच गया जहाँ युद्ध होने वाला था, जब जहाज पर से सारे लोगो और सारे हथियारों को उतार लिया गया
तो उस योद्धा ने अपने सैनिकों से कहा की वो इस जहाज को आग लगा दे सैनिको को समझ नही आया की वो योद्धा क्या करना चाहता है लेकिन आर्डर था तो सैनिको को करना पड़ा
![]() |
Short Motivational Story in Hindi |
और सैनिकों ने उस जहाज को आग लगा दियाये सब होने के बाद उस योद्धा ने अपने सैनिकों को बुलाया
और कहा कि अब हमारे पास सिर्फ एक ही रास्ता है या तो इस युद्ध में मर जाओ या तो अपने दुश्मन को पराजित करके वापिस लौट चलो,
चुकी सैनिको के पास कोई और रास्ता नहीं था, वो अपनी पूरी ताकत के साथ लड़े और अपने से दस गुना ज्यादा सैनिको, जिनके पास उनसे दस गुना ज्यादा हथियार थे लडे और उनपर जित हासिल की
ये कहानी हमें ये बताती है की आप हारकर भागने के सारे रास्ते बंद कर दीजिए और आपके पास सिर्फ एक मात्र विकल्प होना चाहिए "जीत"
दुनिया में कोई भी काम नामुमकिन नहीं है, जब आप ये ठान लेंगे कि आपको जीतना है तो आपको जीतने से दुनिया की कोई ताकत नहीं रोक सकती है
अगर आपको ये कहानी पसंद आई हो तो अपने दोस्तों और घरवालों के साथ Share करके आप हमारा मनोबल बढ़ा सकते है और ऐसी ही पोस्ट पढ़ने के लिये हमे Follow करे
इन्हे भी पढ़े:-
मेरे पास वो नही हैं | Short Motivational Story in Hindi Moral
ये कहानी एक ऐसे लड़के की है जिसके पास ई-मेल I'd ना होने पर उसे काम नहीं दिया गया लेकिन उसने हार नहीं मानी और अपने जीवन में सफल होकर दिखाया,
Motivational Story for Students in Hindi
एक बार एक लड़का इंटरव्यू के लिए गया, Office Boy का इंटरव्यू था, जो interviewer's था उसने उस लड़के से कहा की आपका इंटरव्यू हो गया है आप अपनी ई-मेल I'd दे दीजिये
हम आपसे Contact करेंगे, उस लड़के के पास ई-मेल I'd नही थी
उसने कहा की मेरे पास ई-मेल I'd नहीं है तो उस interviewer's ने कहा की अगर आपके पास ई-मेल I'd नहीं है तो "क्षमा कीजियेगा"
हम आपको ये नौकरी नहीं दे सकते है, वो एक बेरोजगार आदमी था उसके पास कोई विकल्प नही था वो वहां से वापस लौट आया
उस लड़के ने सोचा की अब क्या करूँ, जीने के लिए कुछ न कुछ तो करना ही पड़ेगा तो वो बाजार गया और उसके जेब में 10$ थे
उसने उस 10$ से टमाटर ख़रीदा और उसे बेचने निकल गया, शाम तक उसके जेब में 20$ हो गये थे
उसने सोचा ये भी अच्छा तरीका है मै यही काम करता हूँ उसने उस 10$ से 20$, 20$ से 40$ और धीरे धीरे उसने एक साल में बहुत पैसे कमा लिए तो उसने सोचा की क्यों न मै एक ट्रक खरीद लेता हूँ
![]() |
Short Motivational Story in Hindi Moral |
उसने एक ट्रक खरीदा और कुछ कर्मचारी रखकर फिर काम करने लगा धीरे-धीरे 3-4 सालों में उसने अपना खुद का एक Super Market खोल लिया
बाद में उसे एहसास हुआ की उसकी कंपनी बहुत बड़ी हो गयी है और उसे इंशोरेंस करवा लेना चाहिए, उसने इंश्योरेंस एजेंट को फ़ोन किया और उसे इंशोरेंस करने के लिए बुलाया
एजेंट उस आदमी के घर आया और उसने कहा - सर सब कुछ ठीक है बस Formality करनी होगी आप अपनी ई-मेल I'd दे दीजिये
तो उस आदमी ने मुस्कुराते हुए कहा - अगर मेरे पास ई-मेल I'd होती तो आज मैं इतना बड़ा आदमी नहीं होता
कई बार हम अपने जीवन में उन चीजों के लिए दुखी रहते है जो हमारे पास नहीं है और उन चीजों का लुत्फ नहीं उठा पाते जो हमारे पास है
इसलिए आप, दूसरे के पास जो है उसे भूलकर अपनी चीजों का आंनद लीजिये
अगर आपको ये कहानी पसंद आई हो तो अपने दोस्तों और घरवालों के साथ Share करके आप हमारा मनोबल बढ़ा सकते है और ऐसी ही पोस्ट पढ़ने के लिये हमे Follow करे
इन्हे भी पढ़े :-
सफलता के रास्ते में रूकावट का पत्थर | Short Motivational Story in Hindi for Success
ये कहानी एक ऐसे किसान की है जिसने अपने जीवन के पत्थर को हटाकर सफलता प्राप्त की तो आइये मैं और आप एक साथ मिलकर पढ़ते है इस Motivational Story in Hindi for Success को :
Motivational Short Story in Hindi for Success
एक बार एक राजा ने अपने प्रजा की परीक्षा लेने के लिए सड़क बीचों-बीच एक बड़ा सा पत्थर रखवा दिया और राजा उस सड़क से थोड़ी सी दुरी पर जाकर छिपकर खड़े हो गए
वो जानना चाहते थे की उनकी प्रजा में कौन है जो आकर के कोशिश करेगा इस पत्थर को हटाने के लिए
लोगो का आना जाना शुरू हुआ कुछ लोग वहीं से मुड़ कर चले जा रहे थे, कुछ लोग उसके बगल से, जहा थोड़ी सी जगह बची तो उसमें से निकल जा रहे थे,
कुछ लोगो ने पत्थर देखकर राजा को गालियां देना शुरू कर दिया, क्या राजा है हमारा, सड़क के बीचों बीच इतना बड़ा पत्थर रखा हुआ है, सड़को की हालत क्या हो गयी है
कुछ देर बाद एक किसान वहां से गुजर रहा था, उसके सर पे एक टोकरी थी फिर भी वो पत्थर के पास आया और उस टोकरी को नीचे रखा
उसने पत्थर को हटाने की कोशिश की, चुकी पत्थर बहुत भारी था इसलिए उस किसान से हटा नहीं
उसने दोबारा कोशिश की और धीरे धीरे उस बड़े पत्थर को खिसकते हुए उसने सड़क के किनारे कर दिया
जब किसान अपनी टोकरी सिर पर उठा रहा था तो उसने देखा, वहां पर एक थैली रखी हुई थी जिसमे सोने की असरफियाँ थी
![]() |
Short Motivational Story in Hindi for Success |
और एक छोटा सा पत्थर भी था जिसमे लिखा था की "मैं आपकी परीक्षा ले रहा था,
मैं जनाना चाहता था की वो कौन है जो इस मुसीबत के पत्थर को हटाकर सफलता के पास पहुंचता है
हर इंसान के जीवन में ऐसा ही एक बड़ा पत्थर रखा हुआ है अगर आप उसे हटाने का प्रयास कर रहे है
तो ये बहुत अच्छी बात है लेकिन अगर आप कोशिश नहीं कर रहे है तो उठिए और कोशिश करना शुरू करिए
आज नही तो कल, कल नहीं तो परसो, वो पत्थर हटेगा और आपको वो मिलेगा जो आप अपनी जिंदगी में पाना चाहते हैं
इसी के साथ मैं आपसे विदा लेता हूँ दोस्तों कैसी लगी ये कहानी, कमेंट करके हमे जरुर बताये,
अगर आपको किसी भी कहानी का कोई भी पार्ट पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों और घरवालों के साथ शेयर करके हमारा आप हमारा मनोबल और बढ़ा सकते है
ताकि हम आपके लिए और भी ऐसी ही कमाल की Short Motivational Story in Hindi with Moral कहानियां लेकर आते रहे
आपका बहुमूल्य समय देने के लिए दिल से धन्यवाद!
इन्हे भी पढ़े :-
1 Comments
आपकी 👍Website बहुत अच्छी है। में ने आपकी Website को bookmark करके रखा है। आपके 👌article भी काफी Useful है। Thanks for sharing very useful knowledge🙏
ReplyDeletePost a Comment
Show your Thoughts in Comment Box
That Highly Encourage Us
Thankyou