नमस्ते दोस्तों आज मै एक बार फिर आप के बीच लेकर आया हूँ एक बेहद ही प्यारी Sad Love Story in Hindi तो इसे कृपया पूरा पढ़े और कैसी लगी ये कहानी जरुर बताये:
ये कहानी है एक ऐसे लड़के की जिससे अनजाने में हुई या यूँ कह लीजिये की बिना गलती के सजा मिली और उसे अपने प्यार को भूलना पड़ा तो आइये मै और आप साथ मिलकर पढ़ते है
और जानते है की क्या थी रोहन और आरोही की Sad Love Story in Hindi
आरोही अपने नाम की तरह ही बहुत हसमुख और दुसरो को भी हँसाने वाली, दोनों की मुलाकात एक कंपनी में हुई थी, आरोही ने अपना ग्रेजुएशन कम्प्लीट किया ही था की उसके माँ-बाप ने उसकी शादी की बात घर में शुरू कर दी
वो अभी शादी नहीं करना चाहती थी, इसलिए उसने अपने माँ-बाप को बोली की वो शहर जाकर जॉब करना चाहती है, लेकिन उसके माँ-बाप तैयार नहीं हो रहे थे,
काफी मन्नते करने के बाद उसके माँ-बाप ने हामी तो भर दी लेकिन कंडीशन ये रख दिया की जॉब सरकारी होनी चाहिए या फिर बैंक की।
आरोही जॉब के लिए शहर आयी और सरकारी जॉब के लिए तैयारी करने लगी, 2 -3 बार उसने परीक्षा भी दिया लेकिन वो सफल नहीं हो पायी अब उसे टेंशन होने लगी की उसको घर जाना पड़ेगा और शादी करनी पड़ेगी
इसी टेंशन में उसकी एक दोस्त ने बताया की रोहन प्राइवेट बैंक में जॉब लगवाता है, वो इसी उम्मीद में रोहन से मिली की उसका जॉब वो प्राइवेट बैंक में लगवा देगा, रोहन ने बताया
की वो प्राइवेट बैंक में जॉब लगवा तो देगा लेकिन पहले 1 महीना ट्रेनिंग लेनी होगी उसके बाद जॉब होगा।
और जॉब बैक डोर से होगा, इसलिए 60 हजार रूपये भी लगेंगे, अब आरोही परेशान हो गयी की इतना पैसा कहाँ से लाऊंगी, इसलिए उसने अपने पापा से रोहन की बात करवाई, रोहन ने उसके पापा से बात की
और इधर-उधर का खर्चा और ट्रेनिंग का खर्चा बता कर 60 हजार माँगा, आरोही के पापा ने पैसा दे दिया और आरोही की ट्रेनिंग शुरू हो गयी।
ट्रेनिंग के दौरान ही आरोही को पता चला की रोहन सिर्फ रात में खाना खाता है, वो भी खुद से बनाता है, अब आरोही दो टिफिन लाने लगी,
एक टिफिन अपने लिए और दूसरा रोहन के लिए, दिन में अपने ही टिफिन में रोहन को खिलाती थी और दूसरा रात के लिए दे देती थी।
इधर आरोही ने अपने पापा को बता दिया की उसका जॉब बैंक में हो गया है, उसके घर वाले बहुत खुश हुए और आरोही के पापा ने आरोही का उदाहरण अपने परिवार और आस-पास के लोगो को देना शुरू किया
की शहर जा कर वो काफी मेहनत की और आज वो बैंक में जॉब कर रही है।
आरोही के घर वाले भी आरोही को फोन करके पूछते रहते थे की जॉब कैसा चल रहा है और आरोही झूठ बोलती थी की अच्छा चल रहा है, इसी उम्मीद में की आज नहीं तो कल उसका जॉब बैंक में हो ही जायेगा,
लेकिन इंटरव्यू वाले दिन आरोही का इंटरव्यू नहीं हुआ क्योंकि रोहन जिसके जरिये बैंक में जॉब लगवाता था, उसने अचानक मना कर दिया।
अब तो रोहन भी परेशान हो गया क्योंकि आरोही का दिया हुआ पैसा भी खर्च कर दिया था और उसका जॉब भी नहीं करवा पा रहा था, काफी मश्कत के बाद भी रोहन, आरोही का किसी भी बैंक में जॉब नहीं लगवा पा रहा था
अब वो क्या करे उसे कुछ समझ में नहीं आ रहा था।
इधर आरोही झूठ बोल-बोल कर परेशान हो गयी थी, उसकी परेशानी तब बढ़ गयी जब उसके पापा ने उसके लिए एक बढ़िया रिश्ता भी तय कर दिया था
क्योंकि आरोही बैंक में जॉब कर रही थी अब क्या करे आरोही को समझ नहीं आ रहा था, इसकी वजह से जहाँ आरोही और रोहन के रिश्ते प्यार से भरे हुए थे वहीँ बहुत ज्यादा कड़वाहट आ गयी थी।
उनके रिश्तो के बीच ना चाहते हुए भी आरोही ने रोहन से रिश्ता तोड़ लिया और वो अब रोहन से पैसा मांग लिया जहाँ दोनों एक साथ जिंदगी बिताना चाहती थी वहीँ दोनों एक दूसरे से जुदा हो गए।
आज रोहन से जब आरोही के बारे में पूछता हूँ तो वो बोलता है वो कौन थी ? रोहन की इसमें कोई गलती नहीं थी लेकिन आरोही इसे न समझ पायी और इस गम को रोहन बर्दास्त न कर सका और पागल हो गया।
इश्क की शुरुआत निगाहों से होती है
सजा की शुरुआत गुनाहों से होती है
कहते हैं इश्क भी एक गुनाह है
जिसकी शुरुआत दो बे गुनाहों से होती है
इसी के साथ मैं आपसे विदा लेता हूँ दोस्तों कैसी लगी ये Sad Love Story in Hindi कमेंट करके जरुर बताये, अगर आपको ये कहानी जरा सी भी पसंद आई हो तो इसे जरूर शेयर करे और ऐसी ही पोस्ट पढ़ने के लिये हमे Follow करे
ये कहानी है एक ऐसे लड़के की जिससे अनजाने में हुई या यूँ कह लीजिये की बिना गलती के सजा मिली और उसे अपने प्यार को भूलना पड़ा तो आइये मै और आप साथ मिलकर पढ़ते है
और जानते है की क्या थी रोहन और आरोही की Sad Love Story in Hindi
Sad Love Story in Hindi | प्यार करने की सजा
प्यार भी अजीब चीज होती है, चाहने वाला जब पास रहता है तो उसकी कदर नहीं होती और जब दूर चला जाता है, तो अजीब सी बैचेनी होती है। कुछ ऐसा ही हाल रोहन का था, वो आरोही से बेइंतहा प्यार करता था।आरोही अपने नाम की तरह ही बहुत हसमुख और दुसरो को भी हँसाने वाली, दोनों की मुलाकात एक कंपनी में हुई थी, आरोही ने अपना ग्रेजुएशन कम्प्लीट किया ही था की उसके माँ-बाप ने उसकी शादी की बात घर में शुरू कर दी
वो अभी शादी नहीं करना चाहती थी, इसलिए उसने अपने माँ-बाप को बोली की वो शहर जाकर जॉब करना चाहती है, लेकिन उसके माँ-बाप तैयार नहीं हो रहे थे,
काफी मन्नते करने के बाद उसके माँ-बाप ने हामी तो भर दी लेकिन कंडीशन ये रख दिया की जॉब सरकारी होनी चाहिए या फिर बैंक की।
आरोही जॉब के लिए शहर आयी और सरकारी जॉब के लिए तैयारी करने लगी, 2 -3 बार उसने परीक्षा भी दिया लेकिन वो सफल नहीं हो पायी अब उसे टेंशन होने लगी की उसको घर जाना पड़ेगा और शादी करनी पड़ेगी
Sad Love Story in Hindi | प्यार करने की सजा
की वो प्राइवेट बैंक में जॉब लगवा तो देगा लेकिन पहले 1 महीना ट्रेनिंग लेनी होगी उसके बाद जॉब होगा।
और जॉब बैक डोर से होगा, इसलिए 60 हजार रूपये भी लगेंगे, अब आरोही परेशान हो गयी की इतना पैसा कहाँ से लाऊंगी, इसलिए उसने अपने पापा से रोहन की बात करवाई, रोहन ने उसके पापा से बात की
और इधर-उधर का खर्चा और ट्रेनिंग का खर्चा बता कर 60 हजार माँगा, आरोही के पापा ने पैसा दे दिया और आरोही की ट्रेनिंग शुरू हो गयी।
ट्रेनिंग के दौरान ही आरोही को पता चला की रोहन सिर्फ रात में खाना खाता है, वो भी खुद से बनाता है, अब आरोही दो टिफिन लाने लगी,
एक टिफिन अपने लिए और दूसरा रोहन के लिए, दिन में अपने ही टिफिन में रोहन को खिलाती थी और दूसरा रात के लिए दे देती थी।
Sad Love Story in Hindi
रोहन बहुत खुश हुआ और आरोही के करीब जाने लगा, आरोही भी रोहन के करीब आ गयी और दोनों एक साथ रहने के सपने देखने लगे वक्त बीतता चला गया और और वो दिन भी आ गया जब आरोही को बैंक में इंटरव्यू देना था।इधर आरोही ने अपने पापा को बता दिया की उसका जॉब बैंक में हो गया है, उसके घर वाले बहुत खुश हुए और आरोही के पापा ने आरोही का उदाहरण अपने परिवार और आस-पास के लोगो को देना शुरू किया
की शहर जा कर वो काफी मेहनत की और आज वो बैंक में जॉब कर रही है।
आरोही के घर वाले भी आरोही को फोन करके पूछते रहते थे की जॉब कैसा चल रहा है और आरोही झूठ बोलती थी की अच्छा चल रहा है, इसी उम्मीद में की आज नहीं तो कल उसका जॉब बैंक में हो ही जायेगा,
लेकिन इंटरव्यू वाले दिन आरोही का इंटरव्यू नहीं हुआ क्योंकि रोहन जिसके जरिये बैंक में जॉब लगवाता था, उसने अचानक मना कर दिया।
Sad Love Story in Hindi | प्यार करने की सजा
अब वो क्या करे उसे कुछ समझ में नहीं आ रहा था।
इधर आरोही झूठ बोल-बोल कर परेशान हो गयी थी, उसकी परेशानी तब बढ़ गयी जब उसके पापा ने उसके लिए एक बढ़िया रिश्ता भी तय कर दिया था
क्योंकि आरोही बैंक में जॉब कर रही थी अब क्या करे आरोही को समझ नहीं आ रहा था, इसकी वजह से जहाँ आरोही और रोहन के रिश्ते प्यार से भरे हुए थे वहीँ बहुत ज्यादा कड़वाहट आ गयी थी।
उनके रिश्तो के बीच ना चाहते हुए भी आरोही ने रोहन से रिश्ता तोड़ लिया और वो अब रोहन से पैसा मांग लिया जहाँ दोनों एक साथ जिंदगी बिताना चाहती थी वहीँ दोनों एक दूसरे से जुदा हो गए।
आज रोहन से जब आरोही के बारे में पूछता हूँ तो वो बोलता है वो कौन थी ? रोहन की इसमें कोई गलती नहीं थी लेकिन आरोही इसे न समझ पायी और इस गम को रोहन बर्दास्त न कर सका और पागल हो गया।
इश्क की शुरुआत निगाहों से होती है
सजा की शुरुआत गुनाहों से होती है
कहते हैं इश्क भी एक गुनाह है
जिसकी शुरुआत दो बे गुनाहों से होती है
इसी के साथ मैं आपसे विदा लेता हूँ दोस्तों कैसी लगी ये Sad Love Story in Hindi कमेंट करके जरुर बताये, अगर आपको ये कहानी जरा सी भी पसंद आई हो तो इसे जरूर शेयर करे और ऐसी ही पोस्ट पढ़ने के लिये हमे Follow करे
0 Comments
Post a Comment
Show your Thoughts in Comment Box
That Highly Encourage Us
Thankyou