तो आइये इसे मैं और आप एक साथ पढ़ते है और कैसी लगी ये कहानी कमेंट करके हमे जरुर बताए।
ये कहानी एक ऐसे लड़के की है जो एक बहुत ही आलसी लड़का था और हर काम को अगले दिन पर टाल देता था और एक दिन कुछ ऐसा हुआ जिससे उसके सारे सपने अधूरे रह गए।
Motivational Hindi Story in Short
अगर आपसे कोई पूछेगा कि आपके पास बहुत पैसा हो मतलब अगर कही से बहुत सारा पैसा आ जायेगा तो आप क्या करेंगे तो सबसे पहले आप सपने देखने लगेंगे।आप सोचने लगेंगे कि अगर आपके पास बहुत सारा पैसा आ जायेगा तो आप यहा जायेंगे, ये करेंगे, ये ख़रीदेंगे मिला-जुला कर आप उस पैसे को कैसे खर्च करें ये सोचने लगेंगे।
ऐसी ही आज की हमारी कहानी है, एक बार की बात है एक आश्रम में एक गुरूजी के साथ एक शिष्य रहता था जो कि बहुत आलसी था।
हमेशा खाता और सोता रहता था और बड़े बड़े सपने देखता रहता था की मेरे पास ये होगा, मैं यहा जाउंगा, महंगी-महंगी गाड़ियों में घूमूँगा,
महंगे होटलों में खाना खाऊंगा और भी बहुत कुछ पर वो बहुत आलसी था वो कुछ काम नही करता था वो आज का काम कल, कल का काम परसों, बस टालता रहता था।
और गुरूजी को समझ नहीं आ रहा था की वो अपने शिष्य को समझाए तो समझाए कैसे
Hindi Story Moral
एक दिन उनके दिमाग में एक तरकीब सूझी और उन्होंने अपने शिष्य को अपने पास बुलाया उनका शिष्य उनके पास आया और बोला गुरूजी आपने मुझे बुलाया है ?गुरूजी : हां मैंने तुम्हे बुलाया है मैंने पूरे आश्रम का निरीक्षण किया और मुझे उनमें से सिर्फ तुम्ही सबसे होशियार और मेहनती लगे।
और गुरूजी ने उसके अपने करीब बुलाया और उसे एक पत्थर देते हुए कहा शिष्य ये एक जादुई काला पत्थर है।
इसे तुम जिस लोहे में स्पर्श करोगे वो सोना बन जायेगा मै 2 दिन के लिए आश्रम से जा रहा हूँ तब तक तुम इस पत्थर का इस्तेमाल कर सकते हो।
पर याद रहे तुम्हारे पास सिर्फ दो दिन का वक्त है मै कल सूर्यास्त तक वापस आ जाऊंगा और तुम्हे इसे मुझे लौटना होगा इतना कह कर गुरूजी वहा से चले गए।
![]() |
Motivational Short Story in Hindi |
क्योंकि वो शिष्य बहुत आलसी था आज का काम कल पर टालता था उसने सोचा की अभी तो दो दिन है, मै कल कर लूंगा।
आज आराम कर लूँ जैसे ही ये पत्थर उस शिष्य को मिला वो सोचने की इस पत्थर से मैं ये करूंगा, वो करूँगा, बहुत सारा लोहा सोने मे बदल दूंगा।
और उसे बेच कर बहुत धनि हो जाऊँगा, मै दुनिया की जो चीज मुझे चाहिए चाहे वो जितनी भी महंगी हो खरीद लूंगा, और ऐसे ही सपना देखते हुए उस लड़के ने पूरा दिन निकाल दिया।
अगले दिन जब सूर्योदय हुआ तो उसने सोचा की आज तो आखिरी दिन है और मुझे आज तो करना ही है पर आज का पूरा दिन है।
मेरे पास मैं दोपहर में बाजार जाऊंगा और लोहा खरीद के घर ले आऊंगा।
और इस काले पत्थर से उसे छूकर सोना बना दूंगा और मेरे सरे सपने पुरे हो जायेंगे क्योंकि आज शाम में तो गुरूजी आ ही जायेंगे।
Motivational Story in Hindi for Success
दोपहर हुआ फिर उसने सोचा कि मैं खाना खा लेता हूँ फिर मैं बाजार चलूँगा क्योकि मुझे बाजार जाने और लोहा खरीदने में काफी वक्त लगेगा।इस बीच मुझे भूख ना लगे मिला जुलाकर उसने खुद को तसल्ली दे दीऔर खाना खाने लगा खाना खाने के बाद उसे बहुत जोर की नींद आने लगी।
फिर उसने सोचा कि बस थोड़ी देर आराम कर लेता हूँ फिर मैं चलूंगा और वो आराम करने लगा और लेटे-लेटे कब उसकी आँख लग गयी।
उसे पता ही नही चला जब उसकी नींद खुली तो सूर्यास्त हो चुक्का था वो तुरंत उठा और भागते-भागते बाजार गया पर रस्ते में ही उसे गुरूजी मिल गए और उन्होंने वो पत्थर वापस ले लिया।
अब वो लडका निराश हो गया उसके पास पछताने के अलावा कोई रास्ता नहीं बचा।
Moral of the Story in Hindi
अब आप ये सोच रहे होंगे की अगर आप उसकी जगह होते तो आप उसी वक्त लोहा खरीदते और उसे सोना बना देते।पर ये आप भी जानते है की ये कहानी बस एक कल्पना मात्र है क्योंकि शायद ऐसा कोई काला पत्थर होता ही नही है।
पर असली जिंदगी में भी हम यही कर रहे है हमारे सपने तो बहुत बड़े-बड़े है की महँगी गाडिया हो, अच्छे कपडे हो।
और भी बहुत कुछ, पर क्या हम उन सपनो को पूरा करने के लिए मेहनत कर रहे है नही हम दो दिन कोशिश करते है।
और बस Excuse देने लगते है की यार हम तो इसकी वजह से नहीं कर पा रहे है ये हो जाये तो करेंगे।
दिवाली के बाद करेंगे, अरे यार मामा की शादी आ गयी चलो इसके बाद पक्का करेंगे पर क्या हम जो Excuse दे रहे है वो सही है?
आपका मन भी जानता है की आप उस काम को इसलिये नही कर रहे है क्योंकि आपका मन नहीं है ना की किसी काम की वजह से।
अगर आपको सफल होना है तो आपको तो वो काम करना ही पड़ेगा किसी भी हाल में, वर्ना आपके सपने कभी पूरे नही होंगे।
और आपके पास भी उस लड़के की तरह पछताने के अलावा कोई रास्ता नहीं बचेगा।
तो आज से ही अपने लक्ष्य के लिए मेहनत करना शुरू करे बिना किसी Excuse के क्योकि सफलता Excuse नही मेहनत देखती है।
सफलता एक दिन में तो नहीं मिलती पर एक दिन जरूर मिलती है।
इसी के साथ मई आपसे विदा लेता हूँ दोस्तों कैसे लगी ये Motivational Short Story in Hindi हमे नीचे कमेंट करके जरुर बताएं
इन्हे भी पढ़े :-
- मेरे पास वो नही हैं :- Motivational Story
- सफलता का पत्थर :- Motivational Story in Hindi
- कुछ भी असंभव नही होता है :- Short Motivational Story
आप इस कहानी को अपने दोस्तो के साथ शेयर करके हमारा मनोबल बढ़ा सकते है
आपका बहुमूल्य समय देने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद!
0 Comments
Post a Comment
Show your Thoughts in Comment Box
That Highly Encourage Us
Thankyou