Best Sad Love Story in Hindi
ये कहानी है एक ऐसी लड़की की जो अपने जिंदगी की ख़ुशी को सिर्फ इसलिए ना अपना सकी, क्योकि वो किसी और की जिंदगी में दुःख नहीं चाहती थी,
तो आइये मैं और आप साथ पढ़ते है और जानते है कि क्या थी उस लडकी की Sad Love Story;
नमस्ते दोस्तों आज मै एक बार फिर आप के बीच लेकर आया हूँ एक बेहद ही प्यारी Sad Love Story in Hindi, तो इसे कृपया पूरा पढ़े और कैसी लगी ये कहानी जरुर बताये
Sad Love Story in Hindi
दोस्तों आपने बहुत सी कहानीयाँ सुनी और देखी होंगी पर न जानें क्यों अक्सर हर किसी को अपनी ही दास्तां ख़ास लगती है
चाहे वो अधूरी हो या उस कहानी में उसे बेहतरीन अंजाम मिल गया हो, जिस कहानी में Happy Ending होती है वो तो बहुत ही अच्छी लगती हैं,
लेकिन जिसको अपना प्यार नहीं मिलता, चाहे वो किस्मत का लिखा कहो या ख़ुदा की कोई साज़िश, उस कहानी की शुरुआत अनोखी ही होती है
यह बस कुछ महीनों पुरानी हाल-ए-दिल की दस्तां है जिसें लफ्जों में पिरो रही हूँ
रोज की तरह बस स्टैंड पर अपनी बस का इंतज़ार कर रही थी और रोज़ाना की तरह ही न जाने कितने चेहरों को अपने सामने से गुज़रता देख रही थी
लेकिन मेरी नज़रे मानो ठहर गई हो, सिर्फ उसको देखने के लिए, जब वो मेरे सामने सें मुस्कुराता हुआ गुज़रा,
तो उसकी आँखों की चमक और मंद-मंद मुस्कान मानों मुझसें कुछ कहना चाह रही थी, मैं नादान, अपनी खूबसूरती पर इतराते हुए आँखे तो फेर लेती हूँ लेकिन दिल थम सा जाता है, इसलिए चुपके-चुपके उसे देख रही थी
Dard Love Story in Hindi
शायद उसकी और मेरी नज़रे आपस में बातें करने लगी थी, तभी तो उसको देख मेरे होंठो पर मुस्कान अपने आप आने लगी
फिर उसनें कुछ कहा और मैं हैरान निगाहों सें समझने की कोशिश करने लगी वो हँसता हुआ मेरी और बढ़ने लगा,
उसें आता हुआ देख मैंने शर्माते हुए अपनी आँखों को झुका लिया, उसनें मेरे करीब आकर कहा- तुम ख़ुशी हो ना?
मैं चौंक उठी और तुरंत पुछा तुम! तुम कौन हो? कैसे जानते हो मेरा नाम? वो कुछ देर मुझे देखता रह गया
और फिर बोला मैं वही लव स्टोरी (love story) वाला पागल लड़का हूँ, याद आया मोहतरमा!
मुझे मेरी आँखों पर य़कीन नहीं हो रहा था कि यह वही लड़का है. जिसे एक वक़्त पर इंकार कर मैंने तमाचा मारा था।
और कहा था कि मैं नही चाहती अपनी ज़िंदगी में कोई लव स्टोरी (love story) , क्योंकि वह उस वक़्त बिखरे बालों के साथ ख़ामोशी को अपने लबों पर ओढ़े रखने वाला शख्स था
मुझे क्या मालूम था कि वक़्त यूं करवट लेगा और वही शख्स मेरे सामने बॉडी-बिल्डर जैसें स्टाइलिश लुक में खड़ा होगा।
उसने मुझसें पूछा कि क्या आज लव स्टोरी (love story) की Happy Ending हो चुकी है?
Dard Bhari Love Story
मैंने हिचकते हुए कहा नही उसने हैरान आँखों से पुछा क्यों? मैं मुस्कराती हुई बोली, कि मैंने उस वक़्त भी कहा था
और आज भी कह रही हूँ कि मैं अपनी जिंदगी में कोई लव स्टोरी (love story) नहीं चाहती हूँ, लेकिन मैं उसकी निगाहों से समझ गई थी की उसकें मन में बहुत से सवालों की लहरें उठ रही है,
मैंने कहा – मेरे इंकार का कारण तुम्हारे हालात नहीं, मेरी कैंसर की बीमारी है जिसकी वहज से मैं सिर्फ 3 महीने के ज़िन्दगी की मोहताज़ हू।
मेरे कैंसर की बीमारी सुनते ही उसकी आँखों में आँसू आ गए और उसने झट से मुझे गले लगा लिया, और रोते हुए कहने लगा- मैं कितना गलत था जो कि ये सोच रहा था,
कि तुमनें अपनी खूबसूरती के घमंड में मेरी मोहब्बत को ठुकरा दिया, लेकिन हकीक़त तो कुछ और ही थी
मैंने अपने आंसुओं को संभाला और उसकी ओर देखते हुए कहा, पसंद तो पहले दिन से थे बस आज कुछ अलग लगे,
और फिर मैं उसकी बाहों में, अपनी ख्यालों की दुनिया में खो गई, कुछ वक़्त बाद ऐहसास हुआ कि मैं सड़क पर हूँ और मेरी बस खड़ी है,
मैंने मुसकुरते हुए अलविदा कहा और बस में चढ़ गई, मेरी ज़िन्दगी का वो पल बेहद हसीन था, जब मैं सब कुछ भूल उसकी बाहों में थी।
Heart Touching Sad Love Story in hindi
![]() |
Best Sad Love Story in Hindi |
आज अपने जीवन के आखिरी पलों में उसको याद करते हुए जब मैंने उसे लव स्टोरी (love story) का बहाना दिया
और सच जानकार उसने मुझे अपनी बाहों में भरा, बस अफ़सोस रहा कि मैं दोबारा चाह कर भी उससे मिल ना साकुंगी,
क्योंकि मैं नहीं चाहती थी कि उसकी ज़िंदगी में कोई Sad love story हो
अगर आपको इस कहानी का कोई भी पार्ट अच्छा लगा हो तो इसे जरूर शेयर करे और ऐसी ही पोस्ट पढ़ने के लिये हमे Follow करे
लबों को छू कर
यूँ बहकाया न करो,
यूँ ख्वाबो में आकर
इश्क महकाया न करो।
1 Comments
Romantic love story best 😍😍😍,,
ReplyDeletehart toching love story in Hindi now2021
Post a Comment
Show your Thoughts in Comment Box
That Highly Encourage Us
Thankyou