कहते है की प्यार को ढूंढा नहीं जाता, वो जिंदगी के किसी ना किसी मोड़ पर हमे मिल ही जाता है कुछ ऐसी ही कहानी है
 
हमारे आज के जोड़े की भी, जो जिंदगी के एक मोड़ पर एक दूसरे से अनजान बनकर मिलते है और फिर अगले मोड़ पर बिछड़ जाते है
 
पर प्यार करने वालों को आज तक कौन जुदाकर पाया है जो ये कमबख्त जिंदगी कर पाती और आखिर में वो जिंदगी भर के लिए एक दूसरे के हमसफर बन जाते है
 
तो आपका ज्यादा समय ना लेते हुए, चलिए आज की इस कहानी की शुरुआत करते है जिसका नाम है स्कूल की प्रेम कहानी | School Love Story in Hindi

School Love Story in Hindi

कहानी की शुरुआत होती है आकाश नाम के एक लड़के से, आकाश के पिता एक जाने माने Businessman थे और मां बचपन में ही छोड़ गई थी
 
और आकाश के पिता ने आकाश को बचपन में ही घर और खुद से दूर एक Boarding School में भेज दिया, पर वो अपने Busy Schedule से समय निकाल कर आकाश से मिलने आया करते थे
 
धीरे धीरे आकाश बड़ा होता गया और उसके उम्र के साथ ही उसकी, उसके पिता से दूरियां भी बढ़ती चली गई
 
अब आकाश कोई फर्क नही पड़ता की उसके पापा कहा है, उन्होंने फोन किया की नही या वो मिलने आए की नहीं, अब आकाश अपने स्कूल के दोस्तो के साथ ही खुश रहने लगा था
 
हर किसी की जिंदगी में कभी ना कभी कोई ऐसी लड़की जरूर आती है जिसके पीछे वो लड़का खाना-पीना तक भूल जाता है
 
कुछ ऐसा ही हुआ था आकाश के साथ भीआकाश 11th मे था और उसके स्कूल में कई नए चेहरे आए थे, और उन्ही चेहरों में से एक चेहरा आकाश के दिल में समा गया,
 
जब पहली बार आकाश ने उस लड़की को देखा तो बस देखता ही रह गया, ऐसा लग रहा था जैसे भगवान ने बड़ी ही फुर्सत में बनाया हो उसे

School time love story in hindi
School time love story in hindi

उस लड़की को देखकर आकाश को ऐसा लगा जैसे मानो बस यही है जिंदगी, अब उसे अपनी Life में और कुछ नहीं चाहिए था,
 
पर अब बात थी उस लड़की से बात करने की, क्योंकि नाही आकाश को उसका नाम पता था और नही Class कई दिनों की मेहनत के बाद आकाश आखिर उसका नाम पता करने में कामयाब हो गया
 
उस खूबसूरत बला का नाम था शिवानी, और सच में वो अपने नाम से भी ज्यादा खूबसूरत थी, पर आकाश अभी भी उसका section जानने में नाकामयाब रहा
 
लेकिन जब भी वो शिवानी को देखता बस कही खो सा जाता, आखिर शिवानी थी भी कुछ ऐसी, जहा खड़ी हो जाए वहा के लड़को की नजर उससे हट ही ना पाए
 
आकाश थोड़ा शर्मिला लड़का था उसने बस शिवानी को देखते ही देखते अपना पूरा साल खत्म कर दिया पर नाही वो शिवानी से बात कर पाया और नाही ये पता लगा पाया की वो कौन सी Class में पढ़ती है
 
11th के Exam खत्म हुए और गर्मियों की छुट्टियां शुरू हो गई, सब अपने-अपने घर चले गए पर हर साल की तरह इस साल भी आकाश के घर से नाही कोई फोन आया और नाही उसे लेने कोई
 
पर सच कहे तो अब आकाश को इस बात से कोई फर्क नही पड़ता, और फिलहाल तो वो शिवानी की दुनिया में ही खोया हुआ था

School Life Love Story in Hindi

पूरे गर्मियों की छुट्टी आकाश, शिवानी की Drawing बनाता रहता, और बस उस दिन का इंतजार करता रहता, जब स्कूल खुले और वो शिवानी से बात कर पाए
 
इस बार आकाश ने ठान लिया था की कुछ भी हो जाए वो शिवानी से बात करके ही रहेगा,
 
कुछ दिनों बाद Finally गर्मी की छुट्टियां खत्म हो गई, सब बच्चे वापस आ गए, और शिवानी भी आ गई थी, अब बस इतंजार था तो इस बात का की कब और कैसे आकाश अपने दिल की बात शिवानी से कहे
 
पर आकाश की हिम्मत ही नहीं हो रही थी की वो शिवानी से अपने दिल की बात कह पाता, उससे बात करना तो छोड़ो जब शिवानी, उसके पास से भी गुजरती तो आकाश ही हालत खराब हो जाती
 
पर एक दिन आकाश ने अपने दोस्त करन को शिवानी से बात करते देखा, आकाश तो मानो अंदर ही अंदर जल गया, हां महक नहीं आ रही थी वो बात अलग है
 
वो कहावत है न की दोस्त अगर Fail हो जाए तो दुख होता है लेकिन अगर वो First आ जाए तो ज्यादा दुख होता है
 
आकाश को तब और गुस्सा आ गया जब करन, शिवानी से मिलने के बाद सीधा उसके पास आ गया, आकाश को लगा की वो उसे जलाने के लिए ये सब कर रहा है,

School love Story in hindi
School love Story in hindi

पर दूसरी ओर आकाश को ये सब झूठ लग रहा था क्योंकि आकाश और करन की दोस्ती बचपन की थी,
 
करन के पास आते ही आकाश बिना वक्त गंवाए उससे पूछा- तुम, क्या तुम इसे जानते हो?
 
करन हिचकिचाते हुए बोला - हां ये शिवानी है मेरे घर के पास ही रहती है, पर तुम ये सब क्यों पूछ रहे हो, क्या तुम शिवानी को जानते हो ?
 
आकाश का वहम दूर हो गया, उस पल उसे ऐसा महसूस हुआ मानो एक बूंद पानी के लिए तरस रहे इंसान को, पूरा तालाब मिल गया हो
 
और इन सब बातों में करन का पूछा गया सवाल कही खो सा गया, आकाश ने बातों ही बातों में करन से शिवानी के बारे में सब कुछ जान लिया,
 
उसे क्या पसंद है क्या नहीं, क्या खाती है, कब सोती है सब कुछ,
 
अगले दिन जब आकाश और करन Classroom के गलियारों के बाहर खड़े एक दूसरे से बात कर रहे थे तभी दूसरी ओर से शिवानी आई!
 
उसने आकाश को नजरंदाज करते हुए करन को Hii कहा, पर आकाश इस बात से अनजान बस उसे देखता रह गया

School Time Love Story in Hindi

दरअसल शिवानी को किसी Notes की जरूरत थी पर करन के पास नहीं था और फिर शिवानी आकाश की तरफ देखते हुए पूछती है क्या तुम्हारे पास है?
 
आकाश ने बिना वक्त गवाए वो Notes निकाल कर शिवानी को दे दिया, शिवानी ने मुस्कुरा कर उसे Thanks कहा और वहा से चली गई
 
और उसके बाद से आकाश और शिवानी में दोस्ती हो गई, हालाकि आकाश को तो शिवानी पहले दिन से ही पसंद थी
 
तो ये कहना गलत होगा की आकाश की दोस्ती हो गई बजाय इसके की आकाश को शिवानी से प्यार हो गया
 
कब शिवानी भी आकाश के करीब आ गई उसे भी नही पता चला और अब बात दोस्ती से आगे बढ़कर Best Friend तक पहुंच गई थी
 
हां वही Best Friend जिसने ना जाने कितने लड़को का काटा है, पर इनके बीच ऐसा कुछ नहीं होने वाला था
 
अब धीरे-धीरे Board Exam करीब आ रहे थे और आकाश को शिवानी से दूर जाने का डर सताने लगा था

Love Story in hindi of School
Love Story in hindi of School

एक दिन आकाश ने हिम्मत जुटाई और शिवानी के पास जाकर उसे अपने दिल की बात बता दी
 
शिवानी ने बड़े ही प्यार से आकाश समझाते हुए कहा - देखो अभी हम इतने भी बड़े नहीं हुए है जो ये सब कर सके पर मैं तुम्हारे प्यार की कद्र करती हूं
 
मुझे हमेशा से लगता था की तुम्हारे मन में कुछ ना कुछ है क्योंकि इतनो की भीड़ में भी मेरा ध्यान बस तुम पर ही जाकर रुक जाता है
 
मेरे लिए अभी सबसे जरूरी है ये Bords Exam, तो पहले हम ये खत्म कर लेते है और फिर हम सोचेंगे की आगे क्या करना है

दोस्तों  कहानी के इस भाग में बस इतना ही, उम्मीद है आपको ये स्कूल की प्रेम कहानी (Part - 1) | School Love Story in Hindi पसंद आयी होगी,

अगर हाँ तो निचे Comments के माध्यम से हमे बताये की आपको इस कहानी का कौन सा भाग अच्छा लगा और इसका आखिरी भाग Part - 2 भी अभी पढ़े