नमस्ते दोस्तों आज मै एक बार फिर आप के बीच लेकर आया हूँ एक बेहद ही प्यारी लव स्टोरी तो इसे कृपया पूरा पढ़े और कैसी लगी ये Sad love story in Hindi जरुर बताये
ये कहानी एक ऐसे लड़के की जिसे उसके प्यार में दो बार इंकार मिला लेकिन आज भी शायद उस लड़की को भुला नहीं पाया तो आइये इसे मैं और आप साथ पढ़ते है और जानते है कि क्या है आदित्य और ख़ुशी की sad love story;
Sad Love Stories Hindi
आदित्य, पढ़ने में थोड़ा average और लड़कियों के मामले में थोडा कच्चा था उसकी मुलाकात 11th स्टैंडर्ड में ख़ुशी से हुई | ख़ुशी, पढ़ने में अच्छी और अपने Future के बारे में बहुत सोचने वाली लड़की थी
धीरे-धीरे 11th ख़त्म होते-होते वो अच्छे दोस्त बन गए थे और 12th में आदित्य ने ख़ुशी से अपने प्यार का इजहार कर दिया लेकिन ख़ुशी ने इंकार करते हुए बड़े प्यार से उसे समझाया
कि इससे हम दोनो की जिंदगी खराब हो जाएगी क्योंकि हम नाही क्लास में पढ़ाई कर पाएंगे और नाही घर पर, आदित्य को ख़ुशी की बात थोड़ी बुरी लगी लेकिन फिर उसे समझ में आ गया की ख़ुशी सही कह रही है
और उससे अपने Future और पढाई पर Focus करना शुरू कर दिया और अब आदित्य किसी भी लड़की से बात नहीं करता था यहाँ तक की ख़ुशी से भी नहीं क्योंकि उसे लगता था की वो जब भी ख़ुशी से बात करता है
तब उसे अच्छा नही लगता था क्योंकि कुछ दिन पहले तक ख़ुशी उसकी Crush थी और आज वो उसे रिजेक्ट कर चुकी थी और आदित्य इन सब बातों को नजर-अंदाज करते हुए अपने इंटरमीडिएट की परीक्षा में मेहनत करके पूरे स्कूल में फर्स्ट आ गया।
![]() |
Sad Love Story Hindi |
बाद में आदित्य दिल्ली के एक Collage से B.Tech करने लगा और वहां भी वो किसी लड़की से बात नहीं करता था क्योंकि ख़ुशी ने उससे जो भी बातें कही थी कही न कही उसके दिल में बैठ गयी थी
और जब भी उससे कोई लड़की बात करने आती वो मुँह मोड़ लेता वो धीरे धीरे अपने पढाई में और भी अच्छा होता गया और आखिरी में आते-आते वो अपने Collage में भी टॉप 10 की लिस्ट में आ गया
और उसे collage से प्लेसमेंट भी मिल गयी और वो जॉब करने फिर से मुंबई चला गया मुंबई एक बहुत ही बड़ा शहर है जहां एक मोहल्ले के लोग दुसरे मोहल्ले वाले को नही जानते है
वही जब अदित्य Office गया तो उसे वहा खुशी दिखी लेकिन अब ख़ुशी के लिए उसके दिल में कोई जगह नहीं थी और इसीलिए वो हर बार ख़ुशी से छिपता रहता |
इसलिए नहीं क्योंकि वो उससे नाराज था बल्कि इसलिए क्योंकि वो फिर से ख़ुशी की जिंदगी में नहीं आना चाहता था लेकिन वो कहते है न की भगवान की मर्जी के आगे किसी की नही चलती,
एक दिन ऑफिस के कैटिंन में ख़ुशी ने आदित्य को देख लिया और उसके पास जाकर उससे बातें करने लगी, आदित्य के पास भी ख़ुशी से बात करने के आलावा और कोई विकल्प नहीं था
आदित्य और ख़ुशी का अधूरा प्यार :- Hindi Sad Love Story
दोनों के दिल में पिछले 4 सालों से जो भी दर्द था उन्होंने एक दूसरे को बताया और खूब सारी बातें की ख़ुशी ने उससे बिछड़ने के बाद अपने सफर के बारे में बताया और आदित्य से उसके बारे में पूछा
जिसके बाद आदित्य को कही न कही लगने लगा था की ख़ुशी गलत नहीं थी और आदित्य को फिर से ख़ुशी से प्यार हो जाता है कुछ दिन बीतता है और दोनों की दोस्ती और भी गहरी हो जाती है
और एक दिन अचानक आदित्य ख़ुशी से बात करते करते उससे अपने प्यार का इजहार कर देता है लेकिन ख़ुशी फिर इंकार कर देती है और जब आदित्य उससे इसकी वजह पूछता है तो वो बताती है कि उसकी शादी तय हो गयी है
और एक महीने बात वो ये जॉब छोड़ देगी। जब ये बात आदित्य को पता चली तो वो एक बार फिर टूट गया जिसके बाद वो अपने आप को संभाल नहीं पाया और एक चिठ्ठी ख़ुशी के लिए छोड़ कर चला गया और ख़ुशी उस ख़त को पढ़ती है जिसमे लिखा था--
मेरी प्यारी ख़ुशी ,
मै तुमसे बहुत प्यार करता हूँ लेकिन शायद तुम मेरी जिंदगी में नहीं हो इसीलिये तो मैंने तुम्हे दो-दो बार खोया है कोई भी इंसान इतना बदनसीब कैसे हो सकता है की अपने प्यार को दो बार खोये मै नही जानता कि मैं तुमसे दूर रह के जी पाउँगा की नहीं लेकिन अगर तुम्हे किसी और से शादी करते देख लूंगा तो पक्का जी नही पाउँगा इसलिये मै तुम्हे और इस शहर दोनों को छोड़ के जा रहा हूँ शायद तुम मुझे भूल जाओ लेकिन दूसरी बार मिलने के बाद मै तुम्हे कभी नहीं भूल पाउँगा, मै भगवन से प्रार्थना करूँगा की वो तुम्हे और तुम्हारे होने वाले पति को हमेश खुश रखे,
तुम्हारा प्यार आदित्य
![]() |
Sad Hindi love Story |
ख़त पढ़ने के बाद ख़ुशी रोने लगी और आदित्य को बहुत ढूंढा पर वो कही भी नही मिला और बाद में खुशी ने अपने परिवार की ख़ुशी के लिए अभिषेक से शादी कर ली
लेकिन ख़ुशी को आज भी ये बात हमेशा सताती रहती है की आदित्य कहा होगा किस हाल में होगा, यहाँ तक तो उसे ये भी नहीं पता कि आदित्य जिन्दा भी है या नहीं, एक तरफ ख़ुशी अंदर ही अंदर घुटती रहती है
लेकिन दूसरी तरफ वो एक परफेक्ट बहू, परफेक्ट पत्नी और परफेक्ट माँ भी है जिसे उसके परिवार वाले हमेशा प्यार करते है और हमेशा प्यार करते रहेंगे |
हमे ये तो नही पता की ख़ुशी ने 12th स्टैंडर्ड में या जॉब टाइम पर आदित्य को ठुकरा के गलत किया या सही, लेकिन आदित्य ने ये साबित कर दिया की वो ख़ुशी से सच्चा प्यार करता था और इस बात का एहसास शायद अब ख़ुशी को भी हो चूका था और इसीलिए शायद आज तक ख़ुशी अपने आप को माफ़ नहीं कर पायी है।
मिल जाती अगर सभी को
अपनी मोहब्बत में मंजिल ||
तो यक़ीनन रातो के अँधेरों में
कोई दर्द भरी शायरी नही लिखता ||
इसी के साथ मैं आपसे विदा लेता हूँ दोस्तों कैसी लगी Sad Love Story Hindi कमेंट करके जरुर बताये, अगर आपको ये कहानी जरा सी भी पसंद आई हो तो इसे जरूर शेयर करे और ऐसी ही पोस्ट पढ़ने के लिये हमे Follow करे
इन्हे भी पढ़े :-
प्यार में एक दूसरे को समझना जरुरी है
5 Comments
It's a good story but not a good ending atleSt it should have ended with a tragedy or a smile
ReplyDeleteKoi original kahani लिखो
ReplyDeleteNice Sir .... Very Good Content . Thanks For Share It .
ReplyDelete( Facebook पर एक लड़के को लड़की के साथ हुवा प्यार )
really heart touching story .....
ReplyDeletemain story apne office pc pe read kar rhi hu story ke end me mujhe nhi pta kyun lekin main khud ko rone se rok nhi paayi,,, lekin kash aapne ye likha hota aditya kahan hai
ReplyDeletePost a Comment
Show your Thoughts in Comment Box
That Highly Encourage Us
Thankyou